#

#

hits counter
Ekadashi एकादशी, पापाङ्कुशा एकादशी पंचक आरम्भ

किस्मत

किस्मत

समय समय की बात है,

दो फूल कहते है हम साथ साथ है।

लेकिन डाली से टूटने के बाद,

एक की किस्मत मे मंदिर का प्रसाद है,

और दूसरे की किस्मत में श्मसान की लाश है।

किसी ने ठीक ही कहा है की किस्मत महलो मे राज करती है और हुनर सड़को पे करतब दिखाता है।

हुनर तो सब में होता है लेकिन किसी का छिप जाता है और किसी का छप जाता है